इंग्लिश बोलना कैसे सीखें
फ्रेंड्स आज मैं एैसे सवाल का जवाब लाया हूँ जिसका जवाब हर उस स्टूडेंट को चाहिये हर उस आदमी को चाहिए जो इंग्लिश में बात करने के लिए सीखना चाहता है।
Now I come to the point
अब मैं सीधे काम की बात पर आता हूँ कि, इंग्लिश में बात करने के लिए कैसे सीखें...दरअसल ये जो आपका सवाल है, ये सवाल नहीं कंफ्यूजन है, मतलब ये एक उलझन है।
उलझन ये है कि, कितना पढ़ना पड़ेगा कितना वर्ड शब्द को,फ्रेज को रटना पड़ेगा; कितना ग्रामर पढ़ें; किस लेखक का कौन सा बुक पढ़ें ।
इसके जवाब में मैं यही कहूँगा
there is no any book,teacher,institute who will teach you properly how to speak english कोई भी पुस्तक शिक्षक संस्थान नहीं है जो आपको सही ढंग से अंग्रेजी बोलना सिखाएगा।
- लेकिन ये तो जवाब नहीं है, इसका एक ही जवाब है - आप तुरंत इंग्लिश बोलना शुरू कर दीजिये। आप इंटरनेट भी चलाईये और इंग्लिश खुद से बात भी कीजिए । मैं जानता हूँ आपको इंग्लिश नहीं आती फिर बोलेंगे कैसे... मैं आपको सही सही बोलने को नहीं कह रहा हूँ गलत ही बोलिये बस आप शुरू तो कीजिये. कहीं मैंने एक मुक्ता पढ़ा था-" मंजिल मिल ही जायेगी भटकते ही सही, गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं"
Comments
Post a Comment